टीवी शो के एडवेंचर शूट का लुत्फ ले रही हैं दिव्यांका

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि वह पर्वतारोही हैं और वह काफी उत्साहित हैं कि उन्हें टेलीविजन धारावाहिक में अपने साहस का प्रदर्शन करने का मौका मिला.

Advertisement
दिव्यांका त्रिपाठी दिव्यांका त्रिपाठी

दीपिका शर्मा / IANS

  • मुंबई,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया कि वह पर्वतारोही हैं और वह काफी उत्साहित हैं कि उन्हें टेलीविजन धारावाहिक में अपने साहस का प्रदर्शन करने का मौका मिला. दिव्यांका ने हाल ही में लोकप्रिय धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' के खतरनाक सीक्वेंस के लिए शूट किया.

पिछले कुछ प्रकरणों में दिखाया गया कि अशोक (संग्राम सिंह), रमन (करण पटेल) को मारने की कोशिश करता है, वहीं इशिता अपने पति को बचाती है. इस सीक्वेंस की शूटिंग मुंबई के पास पहाड़ी इलाके में की गई. करण और दिव्यांका दोनों ने इसे खुद ही करने का फैसला किया. दिव्यांका ने कहा, 'मैं धारावाहिक के साहसी शूट के लिए खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही थी. इसका सबसे मुश्किल हिस्सा था कि डरे हुए दिखना, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसका आनंद लिया.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं है कि मैं पर्वतारोही हूं और साहसी कामों के लिए मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा. मैं राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता हूं. इसलिए मैं हमेशा किसी भी रोमांच के लिए तैयार हूं.' उन्होंने कहा, 'धारावाहिक की वजह से मेरा खेल और रोमांच के साथ मेल संपर्क टूट गया लेकिन मैं समान्य 'बहू' बनकर खुश हूं. मुझे इस धारावाहिक के साथ कुछ स्टंट करने का मौका मिला, इसलिए मैं खुश हूं कि मैं अपने जुनून, अभिनय और साहस दोनों के साथ लगातार जुड़ी हूं.'

धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement