'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर दिखा रमन और इशिता का रोमांस

इंडियन टेलीविजन के सबसे रोमांटिक कपल रमन (करन पटेल) और इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) को उनके टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में उनकी बड़ी जॉइंट फैमिली और लगातार चलती प्रॉब्लम्स के चलते कभी रोमांस करने का मौका ही नहीं मिलता है.

Advertisement
रमन और इशिता रमन और इशिता

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

इंडियन टेलीविजन के सबसे रोमांटिक कपल रमन (करन पटेल) और इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) को उनके टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें" में उनकी बड़ी जॉइंट फैमिली और लगातार चलती प्रॉब्लम्स के चलते कभी रोमांस करने का मौका ही नहीं मिलता है. लेकिन कहानी में अब जब दुखों के बादल छंट रहे हैं तो रमन और इशिता को एक दूसरे के करीब आने का मौका मिल रहा है.

Advertisement

सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि दोनों किरदार एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं और एक दूसरे के करीब भी आ रहे हैं. कहानी के अनुसार रमन अपने परिवार के साथ डिनर के लिए बाहर जाएगा और इशिता घर पर ही रुकेगी. रेस्टोरेंट में रमन अपनी शर्ट पर खाना गिरा लेगा और फिर चेंज करने घर वापस आएगा. ऐसे में घर पर जब रमन और इशिता अकेले होंगे तो उन्हें एक दूसरे के साथ करीबी खास पल बिताने का मौका मिलेगा.

हांलांकि यह रोमांस ज्यादा लंबा नहीं चलेगा क्यूंकि पुलिस ऑफिसर अभिषेक फोन कॉल करके उनके रोमांस में रुकावट डाल देगा. खैर कहानी जो भी मोड़ ले, फैन्स इन किरदारों का रोमांस देखने को बेताब हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement