बच्चे की सेफ्टी के लिए 20 हाथियों ने किया सड़क जाम

एक हथिनी और कुछ देर पहले ही जन्मा उसका बच्चा. 20 हाथियों का झुंड और 6 घंटे. ये नजारा था तिरुअनंतपुरम के थ्रिसूर जिले के वन क्षेत्र की एक सड़क का. एक हथिनी के प्रसव के फौरन बाद करीब 20 हाथी उसकी और बच्चे की सुरक्षा में सड़क जाम किए 6 घंटे खड़े रहे.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

एक हथिनी और कुछ देर पहले ही जन्मा उसका बच्चा. 20 हाथियों का झुंड और 6 घंटे. ये नजारा था तिरुअनंतपुरम के थ्रिसूर जिले के वन क्षेत्र की एक सड़क का. एक हथिनी के प्रसव के फौरन बाद करीब 20 हाथी उसकी और बच्चे की सुरक्षा में सड़क जाम किए 6 घंटे खड़े रहे.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, वन विभाग के अधिकारी पीएन अनूप ने बताया कि संभव है कि हथिनी का बच्चा जन्म के बाद गिरकर या साफ करने के उद्देश्य से सड़क पर आ गया होगा. इलाके में रहने वाले आदिवासियों ने भी सड़क पर पहुंचने के बाद ही हाथी और उसके बच्चे को सड़क पर ही देखा.

Advertisement

सड़क पर हथिनी और उसके बच्चे आने के बाद करीब 20 और हाथी वहां आ गए. हालांकि किसी को इस बारे में जानकारी नहीं है कि हथिनी ने बच्चे को जन्म सड़क पर दिया या जंगल में. सुरक्षा के लिहाज से सावधानी बरतते हुए हाथियों के जमावड़े के हटने और बच्चे के जंगल में जाने तक वन अधिकारियों ने सड़क जाम कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement