सिडनी के एक पिता ने ढूंढा बच्चे को 1 मिनट में सुलाने का ट्रिक

धन्यवाद दीजिए एक पिता को जिसने बच्चे को एक मिनट में सुलाने का ट्रिक ढूंढ निकाला. इस ट्रिक की मदद से आप अपने बच्चे को चुटकियों में सुला सकते हैं.

Advertisement
Nathan Dailo Nathan Dailo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

नए बने पैरेंट्स के लिए सबसे मुश्किल काम होता है अपने बच्चे को सुलाना . हो सकता है कि बच्चे को सुलाने के लिए आपने कई रातें हाथ हिलाते हुए गुजारी हो, लेकिन धन्यवाद दीजिए एक पिता को जिसने बच्चे को एक मिनट में सुलाने का ट्रिक ढूंढ निकाला. इस ट्रिक की मदद से आप अपने बच्चे को चुटकियों में सुला सकते हैं.

सिडनी के रहने वाले नाथन डेलो ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें नाथन बच्चे को सुलाने की विधा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बच्चे को सोने में मात्र 42 सेकेंड लगे.

Advertisement

इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 26,000 हिट्स मिले हैं. इस वीडियो में नाथन डेलो बच्चे के चेहरे के ऊपर सफेद टिशू पेपर से हवा कर रहे हैं, जब तक कि बच्चा सो नहीं जाता.

नाथन ने अपलोड किए वीडियो के साथ लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि हर माता पिता अपने बच्चे को सुलाने के लिए नई ट्रिक आजमाते होंगे.'

उन्होंने आगे लिखा, 'देखिए मेरी पत्नी और मैंने अपने तीन महीने के बेटे सेठ को सिर्फ टिशू पेपर का उपयोग कर एक मिनट के अंदर सुला दिया.'

देखिए बच्चे को सुलाने वाला वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement