यूपीः डबल मर्डर के विरोध में बंद रहे गोरखपुर के स्कूल

गोरखपुर के दोहरे हत्याकांड में कोई गिरफ्तारी न होने के विरोध में शनिवार को सभी स्कूल बंद रहे. हालांकि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दे रही है.

Advertisement
अभी तक इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं अभी तक इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं

परवेज़ सागर

  • गोरखपुर,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

गोरखपुर में हुए डबल मर्डर के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इंजीनियर और स्कूल प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में शनिवार को गोरखपुर के सीबीएसई, आईसीएसई समेत सभी स्कूल बंद रहे.

गोरखपुर में शनिवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर सभी स्कूल बंद रहे. एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में आज सभी स्कूल बंद रख कर विरोध जताया गया है.

Advertisement

शुक्रवार को नगर के एक पॉश इलाके में रहने वाले रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर संजय श्रीवास्तव और उनकी पत्नी तूलिका श्रीवास्तव की उनके घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. तूलिका कैंट थाना क्षेत्र के एचपी चिल्ड्रन स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात थी.

शहर के बीचोबीच हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. वहीं इंजीनियर और उनकी पत्नी की हत्या क्यों की गई, अभी तक यह सवाल लोगों के जेहन में तैर रहा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की और घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए कहा. मृत दंपत्ति का एक बेटा प्रणव बैंगलोर में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है.

Advertisement

गोरखपुर के आईजी जोन पीसी मीणा ने बताया कि गर्दन और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही घर से कुछ कागजात भी गायब हैं. मामले की जांच की जा रही है. आईजी ने कहा कि घटना में किसी परिचित के शमिल होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement