करवाचौथ के दिन पत्नी संग पति ने की दरिंदगी

जिस पति की लंबी जिंदगी के लिए पत्नी पूरे दिन भूखी-प्यासी रहे, यदि वही दरिंदगी पर उतर आए, तो सोचिए दिल पर क्या गुजरती होगी. जी हां, करवाचौथ के दिन गोरखपुर में एक पति द्वारा पत्नी को जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अस्पताल में पत्नी जिंदगी की जंग लड़ रही है.

Advertisement
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

अनूप श्रीवास्तव

  • गोरखपुर,
  • 30 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

जिस पति की लंबी जिंदगी के लिए पत्नी पूरे दिन भूखी-प्यासी रहे, यदि वही दरिंदगी पर उतर आए, तो सोचिए दिल पर क्या गुजरती होगी. जी हां, करवाचौथ के दिन गोरखपुर में एक पति द्वारा पत्नी को जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अस्पताल में पत्नी जिंदगी की जंग लड़ रही है.

जानकारी के मुताबिक, बेलीपार थाना क्षेत्र के बगही निवासी मौसीशंकर की बेटी वंदना की शादी खोराबार के लहसड़ी बरबसपुर निवासी राजू से हुई. शादी के बाद से ही दोनों में झगड़ा होने लगा था. राजू के परिवार की एक लड़की घर से कहीं चली गई थी. वह इसकी वजह अपनी पत्नी को पीटता था.

शुक्रवार की सुबह इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा ज्यादा बढ़ गया. इस पर राजू ने वंदना की पिटाई कर दी और मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. घर के बाकी सदस्य वंदना को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों के मुताबिक वह 80 फीसदी तक जल चुकी है.

सीओ कैंट कमल किशोर ने बताया कि महिला बुरी तरह जली हुई है. अस्पताल में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद वंदना के मायके वालों ने अस्पताल में ही राजू की पिटाई कर दी. उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement