एक दौर था जब अमेठी कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था. गांधी परिवार लगातार यहा एक्टिव रहता है. गुरुवार को प्रियंका ने अपना बर्थ-डे जिले के पदाधिकारियों के साथ मनाया था. राहुल, प्रियंका और प्रियंका के बच्चे अक्सर अमेठी जाया करते हैं. मगर फिर भी पिछले विधानसभा चुनावों में अमेठी जिले की पांच विधानसभा सीटों में से केवल दो ही कांग्रेस के खाते में आई लेकिन एक विधायक ने कांग्रेस छोड़ बसपा का दामन थाम लिया.
सपा ने पलट दी बाजी
अब अमेठी में कांग्रेस का केवल एक विधायक है. जिले में कांग्रेस को सपा ने कड़ी टक्कर दी और तीन सीटों पर जीत दर्ज कराई जबकि तिलोई और जगदीशपुर में दूसरे नंबर पर रही. जबकि 2007 के विधानसभा चुनावों में मामला उल्टा था, उस वक्त कांग्रेस को 3, और सपा-बसपा के खाते में 1-1 सीट गई थी. गौरीगंज और तिलोई विधानसभा सीट पर कांग्रेस नहीं जीत पाई थी लेकिन वह दूसरे नंबर पर रही.
अमेठी जिले में एक लोकसभा सीट (अमेठी) और पांच विधानसभा सीटें आती हैं...
अमेठी लोकसभा सीट- राहुल गांधी (कांग्रेस)
अमेठी विधानसभा सीट- गायत्री प्रसाद (सपा)
गौरीगंज विधानसभा सीट- राकेश प्रताप सिंह (सपा)
तिलोई विधानसभा सीट- डॉ. मोहम्मद मुस्लिम (कांग्रेस) (*अब बसपा)
सलोन विधानसभा सीट (सु.)- आशाकिशोर (सपा)
जगदीशपुर विधानसभा सीट (सु.)- राधेश्याम (कांग्रेस)
बीएसपी ने चुनाव से नहीं... यूं खोला अमेठी में खाता
2012 के विधानसभा चुनावों में बीएसपी ने अमेठी में एक भी सीट नहीं जीती लेकिन 10 अगस्त 2016 को कांग्रेस को उसने सबसे पहला झटका दिया और एक विधायक अपने पाले में कर लिया. तिलोई सीट से विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक डॉक्टर मोहम्मद मुस्लिम खां अब बीएसपी के साथ हैं.
2007 के विधानसभा चुनावों में बीएसपी को अमेठी में एक सीट हासिल हुई थी. गौरीगंज विधानसभा सीट से बसपा के चंद्रप्रकाश को जीत हासिल हुई थी. उन्हें कुल 34386 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद नईम को कुल 28398 वोट हासिल हुए थे.
पिछले पांच विधानसभा चुनाव में दलीय स्थिति
2012: कांग्रेस- 1, सपा- 3, बीएसपी - 1
2007: कांग्रेस- 3, सपा- 1, बीएसपी - 1
2002: कांग्रेस- 2, बीजेपी- 2, सपा- 1
*2003 में उपचुनाव हुआ जिसमें कांग्रेस की गौरीगंज विधानसभा सीट पर बीएसपी ने कब्जा किया.1996: कांग्रेस- 1, बीजेपी- 3, सपा- 1
1993: कांग्रेस- 0, बीजेपी-4, सपा-1
संदीप कुमार सिंह