गाजियाबाद: पेपर रोल फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

गाजियाबाद के साहिबाबाद इंड्रस्ट्रियल इलाके में भीषण आग लग गई है. आग एक पेपर रोल फैक्ट्री में लगी है, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख होने की आशंका है. 

Advertisement
साहिबाबाद इंड्रस्ट्रियल इलाके में लगी आग (फाइल फोटो-IANS) साहिबाबाद इंड्रस्ट्रियल इलाके में लगी आग (फाइल फोटो-IANS)

कुमार कुणाल

  • गाजियाबाद,
  • 29 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

  • आग की चपेट में आई पेपर रोल फैक्ट्री
  • लाखों की संपत्ति जलने की आशंका है

गाजियाबाद के साहिबाबाद इंड्रस्ट्रियल इलाके में भीषण आग लग गई है. आग एक पेपर रोल फैक्ट्री में लगी है, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख होने की आशंका है. आग को बुझाने के लिए दमलकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

दमकल विभाग लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है. पेपर रोल रखे जाने की वजह से आग बुझाने में मुश्किलें आ रही हैं. आग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि नोएडा से दमकल विभाग की गाड़ियां बुलाई जा रही हैं.

Advertisement

गाजियाबाद में आग के लिहाज से संवेदनशील इलाका है. गाजियाबाद स्थित सेल्स टैक्स ऑफिस की तीसरी मंजिल में 20 जुलाई को भयंकर आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि आग लगने से ऑफिस स्थित खण्ड 15 व 16 के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड जल गए.

सेल्स टैक्स ऑफिस के पास ही जिलाधिकारी कार्यालय है. आग लगने के बाद भगदड़ मच गई. आग की लपटे निकलती देख आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक सेल्स टैक्स विभाग के खंड 15 और 16 के रिकॉर्ड जलकर राख हो गए थे.

बता दें कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. वहीं, सेल्स टैक्स ऑफिस में आग लगने से कई सवालिया निशान उठने शुरू हो गए हैं. साथ ही विभाग में आग से बचाव के इंतजामों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement