विदेश में 'फिरंगी' की शानदार शुरुआत, किया इतने का कलेक्शन

कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' 1 दिसंबर को रिलीज हुई है. 'पद्मावती' की रिलीज टलने से 'फिरंगी' को बहुत फायदा मिल सकता है. फिल्म यूएई में गुरुवार को रिलीज हुई थी और पहले दिन फिल्म ने इतने की कमाई की है.

Advertisement
फिरंगी में कपिल शर्मा फिरंगी में कपिल शर्मा

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' 1 दिसंबर को रिलीज हुई है. 'पद्मावती' की रिलीज टलने से 'फिरंगी' को बहुत फायदा मिल सकता है. फिल्म यूएई में गुरुवार को रिलीज हुई थी और पहले दिन फिल्म ने वहां 57.13 लाख रुपये की कमाई की. वहां फिल्म 65 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Advertisement

कुछ ट्रेड एनालिस्टों की माने तो फिल्म भारत में पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये और पहले वीकेंड 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. अपनी फिल्म को लेकर कपिल भी बहुत कॉन्फिडेंट हैं.

उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा था- मैंने फिल्म देखी है. मैं खुद का क्रिटिक हूं और स्टेज पर दूसरे आर्टिस्टों को भी जज करता हूं. अगर मुझे कुछ पसंद नहीं आता है तो मैं मुंह बनाता हूं. उन्हें यह पता है और उन्हें यह अच्छा भी लगता है क्योंकि हमारा काम लोगों को अच्छा कटेंट देना है. मैं चाहता हूं कि लोग मेरी एक्टिंग को जज करें. पहले दिन लोग इसलिए आएंगे क्योंकि वो आपसे प्यार करते हैं. दूसरे दिन लोग दूसरों से पूछ कर फिल्म देखने आएंगे. मैंने बहुत मेहनत से पैसे कमाए हैं. मैंने सारे पैसे इसमें लगा दिए हैं. मैं नहीं चाहता कि लोग इसे देखने के बाद मुझे गाली दें.

Advertisement

Review: वन लाइनर अच्छे, लेकिन काफी लम्बी है कपिल की 'फिरंगी'

आपको बता दें कि कपिल ने फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 'फिरंगी' पहले 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 'पद्मावती' की रिलीज डेट 1 दिसंबर से आगे बढ़ने के बाद 'फिरंगी' के मेकर्स ने इसे 1 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला लिया. फिल्म में कपिल के साथ इशिता दत्ता हैं, जिन्होंने 28 नवंबर को एक्टर वत्सल सेठ से शादी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement