सीएम फड़नवीस की फैमिली फोटो हुई वायरल, FIR दर्ज, NCP-कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के परिवार की पुरानी तस्वीर प्रसारित करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने एफआईआर एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज की है.

Advertisement
फड़नवीस की पत्नी और बेटी के साथ की पुरानी तस्वीर फड़नवीस की पत्नी और बेटी के साथ की पुरानी तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के परिवार की पुरानी तस्वीर प्रसारित करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने एफआईआर एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज की है.

अमेरिकी दौरे के बाद प्रसारित हुई तस्वीर
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया है. फड़नवीस समेत उनके परिवार की पुरानी तस्वीर को उनके हाल ही के दौरे से जोड़ कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था. तस्वीर में फड़नवीस अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ दिख रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय से तस्वीर की सच्चाई को लेकर सफाई दी जा चुकी है.

Advertisement

NCP और कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ FIR
पुलिस ने ओशीवारा पुलिस स्टेशन में नागपुर एनसीपी के अजय हापटेवार, महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिन सावंत, गुरपीत चड्ढा के खिलाफ तस्वीर प्रसारित करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों पर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की 67(A) और आईपीसी की धारा 500 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement