महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस के समर्थन में आगे आए सहयात्री

मुंबई से अमेरिका जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ सवार दो सह यात्रियों ने उड़ान में देरी कराने संबंधी मामले में मुख्यमंत्री की बात का समर्थन किया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

मुंबई से अमेरिका जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ सवार दो सह यात्रियों ने उड़ान में देरी कराने संबंधी मामले में मुख्यमंत्री की बात का समर्थन किया है.

इससे पहले फड़नवीस ने भी अपने बचाव में कहा कि उड़ान में देरी उनके कारण नहीं हुई थी. उन्होंने भारत लौटने पर आपराधिक मानहानि की कार्यवाही शुरू करने की धमकी दी थी. गुस्साए फड़नवीस ने गुरुवार को ट्वीट किया कि 29 जून को मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में उनके प्रतिनिधिमंडल द्वारा देरी कराए जाने के विवाद को लेकर, वह देश लौटने के बाद मानहानि का मामला दायर करेंगे.

Advertisement

ये है ट्वीट
उन्होंने ट्वीट किया था, ' बहुत हो गया. मैं भारत वापस आकर आपराधिक मानहानि की कार्यवाही शुरू करूंगा.' मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद विमान की उसी उड़ान में सवार दो लोगों ने फड़नवीस का समर्थन करते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर कहा कि उड़ान में देरी उनके कारण नहीं हुई.

ये भी है वजह
दुष्यंत नाम से एक यूजर ने ट्वीट किया, ' मैं उड़ान एआई 191 में मौजूद था. मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल समय पर पहुंच गया था. आव्रजन संबंधी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई.' इस यूजर की ट्विटर प्रोफाइल के अनुसार, वह उदयपुर का रहने वाला एक लेखक और स्वतंत्र पत्रकार है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement