फ्लाइट लेट केस पर भड़के फड़नवीस, करेंगे मानहानि का केस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने उनकी वजह से एअर इंडिया की फ्लाइट में हुई देरी की खबर को एक बार फिर गलत बताया है और इस संबंध में मानहानि का केस करने का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने उनकी वजह से एअर इंडिया की फ्लाइट में हुई देरी की खबर को एक बार फिर गलत बताया है और इस संबंध में मानहानि का केस करने का ऐलान किया है.
अमेरिका दौरे पर गए फड़नवीस ने गुरुवार शाम ट्विटर पर लिखा, 'मैं दोहराता हूं कि मेरी वजह से फ्लाइट में देरी होने की खबर गुमराह करने वाली हैं. प्लेन में बैठने के बाद मैं यह कैसे कह सकता हूं कि मैं अपने प्रतिनिधिमंडल के बिना सफर नहीं करूंगा?'
Advertisement
उन्होंने दावा किया है कि उनके आस-पास बैठे यात्री इस बात के गवाह हैं कि वह अपनी सीट पर चुपचाप बैठे डिपार्चर का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने लिखा, 'बस बहुत हो गया. मैं भारत लौटकर आपराधिक मानहानि की प्रक्रिया शुरू करूंगा.'
फड़नवीस के PS के पास नहीं था वैध वीजा
इससे पहले सामने आए एअर इंडिया के अंदरूनी कम्युनिकेशन से पता चला था कि फड़नवीस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रवीण परदेशी के वीजा में गड़बड़ थी और जब मुख्यमंत्री फड़नवीस को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने प्रतिनिधिमंडल के एक अहम सदस्य को छोड़कर रवाना नहीं हो सकते. इस पूरे घटनाक्रम की वजह से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट 57 मिनट की देरी से रवाना हुई.
मामला सामने आने पर फड़नवीस ने ट्वीट करके मामले को झूठा बताया था. उन्होंने लिखा था, 'मैंने जबरदस्ती न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट को देर करवाई, यह आरोप झूठा और बेबुनियाद है. मैं इससे पूरी तरह इनकार करता हूं.'
aajtak.in