जेटली ने किया और सुधारों का वादा, चालू वित्त वर्ष में बेहतर वृद्धि की उम्मीद

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रतिकूल वैश्विक हालात के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि में सुधार होने की उम्मीद है क्योंकि सरकार कई सुधार कार्यक्रमों को लगातार आगे बढ़ा रही है.

Advertisement
वित्त मंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्री अरुण जेटली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रतिकूल वैश्विक हालात के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि में सुधार होने की उम्मीद है क्योंकि सरकार कई सुधार कार्यक्रमों को लगातार आगे बढ़ा रही है.

वित्तीय घाटे में कमी
चिंताजनक वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भी भारत के पास आगे बढ़ने की क्षमता होने की बात पर जोर देते हुए जेटली ने कहा कि वित्तीय घाटा कम हो रहा है और महंगाई काफी हद तक नियंत्रण में है. जेटली ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सर्वाधिक महत्वपूर्ण कराधान सुधारों में से एक है और सरकार ने रक्षा उत्पादन सहित कई क्षेत्रों को भी खोल दिया है.

Advertisement

विकास में राज्यों की अहम भूमिका
वित्त मंत्री ने वैश्विक निवेशकों को अपने संबोधन में कहा ‘‘सरकार के कई सुधार कार्यक्रम जारी रहने के संदर्भ में मुझे आगे तक का रास्ता दिखाई देता है. आर्थिक सुधार सतत चलते रहने वाली प्रक्रिया होगी और इसमें कोई पूर्णविराम वाली बात नहीं होती.’’ उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण बदलाव जो हुआ है वह यह है कि सुधार आगे की दिशा में सतत रूप से बढ़ रहे हैं और राज्यों को भी यह अहसास हो गया है कि विकास की इस गाथा में उनकी अहम भूमिका है.

दिवालियापन कानून संसद में पेश होने को तैयार
जेटली ने कहा ‘‘ दिवालियापन कानून (बैंकरप्टसी लॉ) संसद में पेश करने के लिए तैयार है, अनुबंधों का प्रस्ताव, सार्वजनिक ठेकों का आवंटन और सार्वजनिक अधिप्राप्ति के लिए कानूनों पर काम जारी है.’’ विदेशी निवेशकों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि कर संबंधी मुद्दों को निपटाना सरकार के लिए ‘‘सर्वोच्च प्राथमिकता’’ है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement