लालू-नीतीश पर जेटली का हमला, कहा- लोहिया की विरासत को कर रहे हैं अपमानित

बिहार चुनाव की सरगर्मी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर लगातार बयानों के हमले बोल रहे जनता परिवार पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाबी हमला बोला है. जेटली ने लालू और नीतीश दोनों पर निशाना साधा.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

बिहार चुनाव की सरगर्मी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर लगातार बयानों के हमले बोल रहे जनता परिवार पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाबी हमला बोला है. जेटली ने लालू और नीतीश दोनों पर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आजादी के बाद सबसे बड़ा कद नेहरू का था, उनके खिलाफ सबसे बुलंद आवाज लोहिया जी ने उठाई, उन्होंने कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ का नारा दिया.' जेटली ने कहा कि लोहिया ने देश को एकजुट करने का काम किया और आज लोहिया के नाम पर राजनीति करने वाले लोग रोज कांग्रेस मुख्यालय पर जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

Advertisement

'ये लोहिया का अपमान है'
जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि लोहिया की विचारधारा पर चलने का दावा कर रहे लोगों ने उनकी विरासत को अपमानित किया है.

बता दें कि बिहार चुनाव पर 'आज तक' के खास कार्यक्रम में 'पंचायत' में जेडीयू सांसद केसी त्यागी ने इस सवाल के जवाब में कहा था कि पहले देश में कांग्रेस ने अत्याचार किया तो उसे उसका फल मिल गया, अब देश को बीजेपी से मुक्ति चाहिए. उन्होंने कहा था कि महागठबंधन का मकसद गैर भाजपावाद लाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement