वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी को 1 अप्रैल 2016 से लागू करने की इच्छा जताई है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जीएसटी बिल पर लगभग सभी पार्टियां राजी हैं और सरकार इस ओर प्रतिबद्ध है.
बुधवार को इकोनॉमिस्ट इंडिया समिट 2015 में बोलते हुए अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की योजना जीएसटी को 1 अप्रैल से लागू करने की है. उन्होंने कहा, 'जीएसटी को लेकर लगभग सभी पार्टियां राजी हैं. यह जल्द पास हो जाएगा.'
'दबाव विपक्ष पर है सरकार पर नहीं'
संसद में विपक्ष के अड़ियल और विरोधी रवैये को निशाना बनाते हुए जेटली ने कहा कि जनता का मत हमारे साथ है और वह सब देख रही है. विपक्ष सदन में जिस तरह का रवैया अपना रही है, जनता समझ रही है. दबाव विपक्ष पर ही बनेगा. उन्होंने कहा, 'इस समय जनता का मत संसद के समर्थन में है. लोग यही चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही चले.'
aajtak.in