1. क्या फोटोशॉप था दिशा और आदित्य का ये किस? एक्टर ने दिया जवाब
बॉक्स ऑफिस पर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग हिट साबित हुई है. मोहित सूरी इस फिल्म के साथ ही एक बार फिर आदित्य के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं क्योंकि आदित्य लंबे समय से एक अदद हिट फिल्म की तलाश में थे और इससे पहले भी आदित्य की सोलो हिट फिल्म मोहित सूरी के साथ फिल्म आशिकी 2 थी. आदित्य और दिशा की फिल्म मलंग का पोस्टर भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहा था. इस पोस्टर में आदित्य के कंधे पर चढ़ीं दिशा ने रोमांटिक किस शेयर किया था. हाल ही में आदित्य ने इस पोस्टर को लेकर बात की है.
2. Ex बॉयफ्रेंड के करीब हैं हार्दिक पांड्या की मंगेतर, बर्थडे पर किया विश
साल 2020 के आगाज के साथ कई नई खबरें सुनने को मिली थीं. इसमें एक खबर थी कि नताशा स्टानोविक और हार्दिक पांड्या की इंगेजमेंट. हार्दिक और नताशा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उन्होंने इंगेजमेंट कर सबको चौंका दिया था.
3. क्या सनी लियोनी को आई गहरी चोट? वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश
सनी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखर सनी लियोनी के फैंस और बाकी लोग हैरान हो रहे हैं. ये वीडियो सनी के मेकअप का है, जिसमें उनकी चमड़ी निकलती नजर आ रही है.
4. जिम में पसीने बहा रहे आसिम रियाज, गर्लफ्रेंड हिमांशी ने दिया ये रिएक्शन
हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस ने कई चेहरों से दर्शकों को रूबरू करवाया है. एक ऐसा ही नया चेहरा है आसिम रियाज का. आसिम रियाज ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की थी तो उन्होंने खुद कहा था कि वह अन्य कंटेस्टेंट के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन आज आसिम रियाज को हर कोई जानता है.
5. करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन के भारत दौरे पर हैं. इस दौरे को लेकर लोगों के मन में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है. वैसे एक और चीज जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है वो है डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का आउटफिट और उनके लुक्स.
6. उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
इंडियन आइडल 11 जीतने के बाद सनी हिंदुस्तानी रातोरात सुर्खियों में आ गए हैं. सनी हिंदुस्तानी को अब कई गानों के ऑफर मिलने लगे हैं. शो जीतते ही टी-सीरीज ने उन्हें प्लेबैक सिंगिंग का ऑफर किया है.
aajtak.in