बॉक्स ऑफिस पर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग हिट साबित हुई है. मोहित सूरी इस फिल्म के साथ ही एक बार फिर आदित्य के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं क्योंकि आदित्य लंबे समय से एक अदद हिट फिल्म की तलाश में थे और इससे पहले भी आदित्य की सोलो हिट फिल्म मोहित सूरी के साथ फिल्म आशिकी 2 थी. आदित्य और दिशा की फिल्म मलंग का पोस्टर भी फैंस के बीच काफी चर्चा में रहा था. इस पोस्टर में आदित्य के कंधे पर चढ़ीं दिशा ने रोमांटिक किस शेयर किया था. हाल ही में आदित्य ने इस पोस्टर को लेकर बात की है.
आदित्य ने कहा, वो एक काफी ट्रिक पोज था. उसे हमने खास दिशा निर्देशों के बाद पूरा किया था. मैं लोगों से कह भी रहा हूं कि प्लीज इसे घर पर या कहीं और जगह भी ट्राई ना करें. इसके बाद इस पोज से जुड़े मीम्स वायरल होने लगे जिसका मतलब है कि लोग दिलचस्पी ले रहे थे. हालांकि ये पोज करने में काफी समय भी लगा. यहां किसी तरह का फोटोशॉप नहीं है.
दिशा को लिफ्ट करने में नहीं हुई आदित्य को कोई मुश्किल
उन्होंने आगे कहा कि उस पोजीशन में लिफ्ट करना मुश्किल था लेकिन दिशा को थैंक्स बोलना चाहूंगा क्योंकि वे काफी एथलेटिक हैं और हम इस शॉट को सफलतापूर्वक देने में कामयाब रहे. मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को वो पोस्टर काफी पसंद आया है. वो इमेज कहीं ना कहीं इस युवा कपल की एनर्जी और वाइल्ड साइड को शो कर रही थी.
aajtak.in