हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा ने किया एक्स बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश, शेयर किया वीडियो

नताशा स्टानोविक का नाम अली गोनी के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों का अफेयर काफी चर्चा में रहा था. हालांकि नताशा अब हार्द‍िक की मंगेतर हैं लेकिन अली संग उनकी दोस्ती आज भी कायम है. उन्होंने अली गोनी को बर्थडे पर खास अंदाज में बधाई दी.

Advertisement
नताशा और अली गोनी नताशा और अली गोनी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

साल 2020 के आगाज के साथ कई नई खबरें सुनने को मिली थीं. इसमें एक खबर थी कि नताशा स्टानोविक और हार्दिक पांड्या की इंगेजमेंट. हार्दिक और नताशा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उन्होंने इंगेजमेंट कर सबको चौंका दिया था.

इससे पहले नताशा स्टानोविक का नाम अली गोनी के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों का अफेयर काफी चर्चा में रहा था. आमतौर पर रिश्ता खत्म होने के बाद लोग अपने एक्स को देखना भी पसंद नहीं करते हैं लेकिन नताशा और अली गोनी के बीच दोस्ती रिश्ता टूटने के बाद भी कायम है. यही वजह है कि नताशा ने अली को उनके बर्थडे पर विश किया. नताशा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में अली गोनी नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उनके डांस रिहर्सल के दौरान का है. दोनों डांस रियलिटी शो नच बलिये में साथ नजर आए थे.

Advertisement

अली गोनी और नताशा 2014 में डेट कर रहे थे. टाइम्स ऑफ इंडिया को अली ने बताया था कि उन्होंने इंगेजमेंट के बाद नताशा को मैसेज भी किया था. उन्होंने कहा था, 'नताशा भी ये सब देखकर काफी चौंक गई थीं क्योंकि ये सब बिल्कुल अचानक हुआ था.' हार्दिक पांड्या ने एक वीडियो शेयर किया था, इसमें हार्दिक पांड्या ने नताशा को प्रपोज करते नजर आ रहे थे. हार्दिक ने नताशा को रिंग देकर प्रपोज किया था और उन्होंने इसके लिए हां कर दी थी.

इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को मिला टी-सीरीज संग काम का मौका

Sheer Qorma Trailer: आयुष्मान के बाद अब स्वरा भास्कर लाईं समलैंगिक रिश्तों की इमोशनल कहानी

हार्द‍िक पंडेया का नाम भी कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है. उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और एली अवराम के साथ हार्द‍िक की डेटिंग की खबरें रहीं. लेकिन हार्दिक ने चारों में से किसी भी एक्ट्रेस संग डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement