e Sahitya Aajtak: 50 साल से योग कर रहा, खांसी-जुकाम-बुखार मुझे होता नहीं, बोले अनूप जलोटा

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने साहित्य आजतक के मंच पर सभी को भजन के जरिए मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के लिए भी भजन गाया और उनके लिए जरूरी संदेश भी दिए.

Advertisement
अनूप जलोटा अनूप जलोटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

लॉकडाउन के बीच ई साहित्य आजतक का आयोजन हो रहा है. भजन सम्राट अनूप जलोटा ने साहित्य आजतक के मंच पर सभी को भजन के जरिए मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के लिए भी भजन गाया और उनके लिए जरूरी संदेश भी दिए.

अनूप जलोटो ने बताया कोरोना से लड़ने का उपाय

लेकिन एक सवाल सभी के मन में है कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए. कैसे अपने इम्यून को मजबूत किया जाए. अब इस सवाल का जवाब अनूप जलोटा ने दिया है. अनूप जलोटा ने बताया है कि उन्हें कोरोना नहीं होता. जी हां, अनूप जलोटा ने बोला है कि वो कोरोना से सुरक्षित है. वो कहते हैं- मैं पिछले 50 साल से योग कर रहा हूं. मुझे कोरोना तो दूर, खांसी-झुकाम तक नहीं होता. अनूप जलोटा के मुताबिक योग करने से इंसान के इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है.
e-साहित्य आजतक: मुंबई में बढ़ते कोरोना केस से परेशान अनूप जलोटा, होम मिनिस्टर से की बात

Advertisement

e-साहित्य आजतक: कोरोना वॉरियर्स को अनूप जलोटा का सलाम, बताया लॉकडाउन में क्या कर रहे?


योग करने का संदेश

अनूप जलोटा ने लोगों को ये सलाह दी है कि अब उन्हें अपना शरीर इतना मजबूत कर लेना चाहिए कि कोरोना का उन पर असर ही ना हो. आसान शब्दों में अनूप जलोटा ने साहित्य आजतक के मंच से ये सलाह दी है कि योग के जरिए ही निरोगी रहा जा सकता है. उन्होंने सभी से योग करने को कहा है.

अनूप जलोटा ने साहित्य आजतक पर ओम व्यास की पंक्तियों के जरिए ये संदेश भी दिया है कि लोगों को कोरोना से डरना नहीं है. किसी को भी इस कोरोना के सामने घुटने नहीं टेकने हैं, बल्कि डट के सामना करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement