लॉकडाउन के दौरान भले ही लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन तकनीक की मदद से साहित्य आज तक का मंच पर इस साल भी सजाया गया है. साहित्य आज तक के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा के सेशन से हुई. मुंबई में बैठे-बैठे भजन सम्राट अनूप जलोटा दिल्ली में साहित्य आज तक के मंच पर मौजूद थे और उन्होंने तमाम समसामयिक विषयों पर बात की.
सेशन की मॉड्रेटर चित्रा त्रिपाठी के साथ बातचीत में अनूप जलोटा ने बताया कि वह लॉकडाउन शुरू होने से पहले से अपने घर से बाहर नहीं निकले हैं. कोरोना वायरस के चलते लगातार बिगड़ते माहौल को लेकर अनूप जलोटा काफी चिंतित नजर आए. अनूप जलोटा ने कहा, "मैं इसके लिए काफी चिंतित हूं. कल शाम ही यहां के होम मिनिस्टर से बात की. उन्होंने बताया कि हालात पहले से काफी ज्यादा कंट्रोल हैं."
एक हाथ में सिगरेट दूसरे में ऑक्सीजन मास्क, संजय का ये किस्सा करेगा हैरान
3 महीने बाद घर लौटीं रतन राजपूत, गांव में आखिरी दिन बनाया लिट्टी चोखा
लॉकडाउन में दिया योग का संदेश
अनूप जलोटा ने लोगों को मैसेज देते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग कर सकते हैं और अपनी इम्यूनिटी और शरीर को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने लोगों को योग करने का संदेश दिया और कहा कि वह पिछले 50 साल से योग कर रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें आज तक कभी खांसी जुकाम तक नहीं हुआ है.
aajtak.in