तीन दिवसीय e-साहित्य आजतक कार्यक्रम का 22 मई (शुक्रवार) को पहला दिन है. भजन सम्राट अनूप जलोटा इस कार्यक्रम के सबसे पहले मेहमान बने. अनूप जलोटा ने अपनी मधुर आवाज में सरस्वती वंदना गाकर e-साहित्य आजतक कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की. इस सेशन को चित्रा त्रिपाठी ने मोडरेट किया.
बता दें, अनूप जलोटा मुंबई में अपने घर पर थे. लेकिन आज तक तकनीकी के माध्यम से जलोटा को मुंबई से नोएडा के स्टूडियो लेकर आया. अनूप जलोटा ने आज तक के इस खास प्रयोग की सराहना की.
कोरोना वॉरियर्स को अनूप जलोटा का सलाम
कोरोना वॉरियर्स को सलाम करते हुए अनूप जलोटा ने ओम व्यास द्वारा लिखी गई चार पंक्तियां सुनाई.
जो कि इस प्रकार है...
मेरे देशवासियों, मेरे देशवासियों, मेरे देशवासियों
देश बचे संसार बचे, देश बचे संसार बचे
सबकी रक्षा करनी है, कोरोना से नहीं डरना है
थोड़ी सफाई, थोड़ी सावधानी, सामाजिक दूरी है रखनी, बस यही उपचार है
सबकी रक्षा करनी है, कोरोना से नहीं डरना है.
e-Sahitya Aaj Tak 2020 Day 1 Live Updates: अनूप जलोटा के साथ शुरू कोरोना वारियर्स को सलाम
अनूप जलोटा ने गाए ये दो सहाबहार गाने
अनूप जलोटा ने रंग दे चुनरिया गाना गाया. इसके बाद अनूप जलोटा ने मन्ना डे का आइकॉनिक सॉन्ग लागा चुनरी में दाग गाया.
लॉकडाउन में अनूप जलोटा के लिए 24 घंटे पड़े कम
अनूप जलोटा ने बताया कि लॉकडाउन के 24 घंटे भी उनके लिए कम पड़ जाते हैं. अब उन्हें रियाज करने का काफी टाइम मिल गया है. उनकी सिंगिंग पहले से काफी बेहतर हुई है. वे वीडियो कॉल पर लोगों को संगीत सुनाते हैं. वे लॉकडाउन का सदुपयोग कर रहे हैं.
लॉकडाउन में बोर होने वालों को अनूप जलोटा मैसेज
भजन सम्राट ने कहा- इस समय खुद में ऊर्जा पैदा करें. स्वस्थ रहें. योग करें. अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बनाएं. ताकि आपके चारों तरफ कोई वायरस नहीं आएगा. खुद को तैयार रखें कि वायरस आपको छू ना पाए. मैंने खुद को तैयार रखा है. मैं 50 सालों से योग कर रहा हूं. मुझे खासी बुखार जुकाम होता ही नहीं. मैं कोरोना और आने वाली बीमारियों के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. अनूप जलोटा ने बताया कि वे 18 मार्च से अपने घर पर हैं.
गुलाबो-सिताबो का ट्रेलर रिलीज, अमिताभ-आयुष्मान के बीच हवेली को लेकर जंग
अनूप जलोटा ने कोरोना वॉरियर्स को किया नमन
अनूप जलोटा बोले- मैं कोरोना वॉरियर्स को नमन करता हूं. मीडियो भी घर से निकलकर काम कर रही है. पुलिस , डॉक्टर, नर्स सभी को नमन करता हूं. वॉरियर्स को सलाम करते हुए अनूप जलोटा ने किशोर कुमार का सॉन्ग चिंगारी कोई भड़के गाया.
फैंस की फरमाइश पर अनूप जलोटा ने सुनाई गजल
अनूप जलोटा ने सोशल मीडिया पर फैंस की फरमाइश पर गजल सुनाई. जो कि इस प्रकार है...
नजर ऊंची कर दी दुआ बन गई, नजर नीची कर दी हया बन गई...
लज़्ज़त-ए-ग़म बढ़ा दीजिए, आप फिर मुस्कुरा दीजिए. चांद कब तक गहन में रहे, अब तो ज़ुल्फ़ें हटा दीजिए. मेरा दामन बहुत साफ़ है, कोई तोहमत लगा दीजिए...
मुंबई में कोरोना के बढ़ते केस पर क्या बोले अनूप?
मुंबई में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों पर अनूप जलोटा ने कहा- मैं इसके लिए काफी चिंतित हूं कि मुंबई में हालत ठीक नहीं है. मैंने कल शाम ही वहां के गृह मंत्री से बात की है. उन्होंने कहा कि पहले से काफी कंट्रोल हुआ है सभी लोग स्थिति को संभालने की कोशिश में हैं. अब तो बंगाल में भी तूफान का कहर है. मैं भगवान से कहता हूं इन सब तकलीफों को यहां से उठा लें.
अनूप जलोटा ने सुनाया भगवान राम का भजन
अनूप जलोटा ने भगवान राम को समर्पित भजन सुनाया. जो कि उनके चरणों की महिमा गाता है. ये गोस्वामी तुलसीदास का भजन है. अनूप जलोटा ने प्रभु राम केवट के संवाद को सुनाया इसकी पंक्तियां इस प्रकार हैं...
राम चरण सुखदायी, भजमन राम चरण सुखदायी
जिहि चरनन से निकसी सुरसरि संकर जटा समाई
जटासंकरी नाम परयो है, त्रिभुवन तारन आई.
सेशन के आखिर में अनूप जलोटा ने अपना फेवरेट भजन ऐसी लागन, मीरा हो गई मग्न सुनाया.
aajtak.in