e-एजेंडा में बोले भूपेश बघेल- मजदूरों का रेल किराया राज्यों से वसूलना हास्यास्पद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा आजतक में कोरोना वायरस, लॉकडाउन पर अपनी बात रखी. मजदूरों के लिए राज्यों से रेल किराया लेने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्यों से पैसा नहीं लेना चाहिए. ये हास्यास्पद है. केंद्र को इसमें सहायता देनी चाहिए.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

  • रायपुर को ग्रीन जीन में होना चाहिए था: भूपेश बघेल
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 एक्टिव केस: सीएम

ई-एजेंडा आजतक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. देश में जारी लॉकडाउन के बीच आजतक के मंच ई-एजेंडा में शिरकत करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि मजदूरों के लिए ट्रेन चलाने के लिए केंद्र सरकार को राज्यों से पैसा नहीं लेना चाहिए. ये हास्यास्पद है. केंद्र को इसमें सहायता देनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बेहतर रोजी के लिए लोग बाहर जाते हैं. यहां से कई राज्यों में मजदूर जाते हैं. उनके आने के लिए हमने केंद्र से ट्रेन के लिए बात की थी. कोटा में फंसे राज्य के छात्र बस से आए. उन्हें दो दिन का वक्त लगा और कठिनाई हुई. इसलिए हमने ट्रेन चलाने की अपील की थी. ट्रेन भारत सरकार की है और मजूदरों को लाने के लिए राज्य सरकार से केंद्र पैसा ले ये गलत है. केंद्र को इसमें सहायता देनी चाहिए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

'रायपुर को रेड जोन में क्यों रखा पता नहीं'

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि रायपुर में 18 मार्च को पहला और 25 मार्च को दूसरा मरीज मिला और उसके बाद यहां पर कोई मरीज नहीं मिला. इसके बाजवूद रायपुर को रेड जोन में क्यों रखा गया है, इसका कारण हमें पता नहीं. हमें लगता है रायपुर को ग्रीन जोन में रखना चाहिए.

Advertisement

केंद्र को गहलोत की सलाह- जिन मनरेगा मजदूरों के पास काम नहीं, उन्हें भी मिलता रहे पैसा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7 एक्टिव केस हैं. शुरू में ही हमने राज्य को सील कर दिया था. भारत सरकार के फैसले से पहले ही हमने कदम उठा लिए थे. हमने विदेश से आए लोगों को क्वारनटीन कर दिया था.

ई-एजेंडा पर ताजा अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

75 हजार टेस्टिंग किट खरीदने के सवाल पर क्या बोले

छत्तीसगढ़ की सरकार ने हरियाणा के मानेसर से 75 हजार टेस्टिंग किट मंगाई हैं. राज्य सरकार ने केंद्र ने मदद नहीं मांगी. इस सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि हम अगर रेपिड किट मंगाकर टेस्ट करेंगे तो उसकी जानकारी हो जाती है, कोई कोरोना पॉजिटिव है या नहीं इसकी जानकारी मिल जाती है.

पूजा-नमाज घर से कर सकते हैं, आज जान बचाना महत्वपूर्ण: CM योगी

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद दूसरे राज्य से जो लोग आएंगे उनका टेस्ट करना होगा. इसके लिए किट चाहिए होगी. इस वजह से हमने किट मंगाई है. बल्कि और मंगाने का आदेश दिया है. केंद्र सरकार के पास जो किट है वो सीमित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement