eAgenda Aajtak: केंद्र को गहलोत की सलाह- जिन मनरेगा मजदूरों के पास काम नहीं, उन्हें भी मिलता रहे पैसा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा आजतक में कोरोना वायरस, लॉकडाउन और अन्य मसलों पर चर्चा की. मजदूरों को वापस भेजने और मनरेगा मजदूरों को रोजगार को लेकर अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को कुछ सलाह भी दी.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

  • कोरोना संकट पर आजतक का ई-एजेंडा
  • अशोक गहलोत ने की राजस्थान पर बात

कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन है जो अब बढ़कर 17 मई तक कर दिया गया है. राजस्थान में इस लॉकडाउन को लेकर किस तरह की तैयारी है, इस मसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा आजतक में चर्चा की. प्रवासी मजदूरों को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि उनका एक बार घर जाना काफी जरूरी था.

Advertisement

इसी के साथ अशोक गहलोत ने मांग रखी कि जो भी मजदूर मनरेगा के तहत काम करते हैं, उन्हें भी काम के अभाव में अभी केंद्र सरकार की ओर से तन्ख्वाह मिलनी चाहिए.

देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने सभी उद्योगपतियों से अपील की है कि लोगों को सैलरी देते रहें और नौकरी से ना निकालें. ऐसे में मनरेगा को लेकर भी यही आदेश लागू होना चाहिए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ई-एजेंडा आजतक में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद हमने मनरेगा के कामकाज को जारी रखा है. मनरेगा में काफी अच्छी प्रगति हुई है, अभी राज्य में 12 लाख लोग मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि 30 लाख लोगों को इसके तहत जोड़ा जाए.

Advertisement

ई-एजेंडा आजतक की लाइव कवरेज

अशोक गहलोत ने कहा कि पिछली सरकार में ये आंकड़ा सिर्फ नौ लाख के आसपास ही था, जो अभी के हालात से काफी कम है.

फंसे हुए मजदूरों को लेकर अशोक गहलोत बोले कि जिस तरह का माहौल बन गया है, उसके लिए काफी जरूरी था कि मजदूर अपने परिवार से मिल सकें. क्योंकि मजदूरों के मन में इस बात की फिक्र थी कि आखिर लॉकडाउन कबतक रहेगा. ऐसे में सरकार से हमने इन्हें वापस भेजने की मांग की थी, जो अब मान ली गई है. साथ ही साथ ट्रेन की मांग भी मान ली गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement