eAgenda Aajtak: अशोक गहलोत बोले- लॉकडाउन से तबाह हुई अर्थव्यवस्था, राजस्थान को 10 हजार करोड़ का घाटा

कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन है जो अब बढ़कर 17 मई तक कर दिया गया है. राजस्थान में इस लॉकडाउन को लेकर किस तरह की तैयारी है, इस मसले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा आजतक में चर्चा की.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

  • कोरोना संकट पर अशोक गहलोत से खास बात
  • लॉकडाउन से चौपट हुई अर्थव्यवस्था: गहलोत
  • केंद्र की ओर से आर्थिक मदद मिलना जरूरी: CM

कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन का सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा आजतक में हिस्सा लिया. इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, वहीं राज्य सरकार के राजस्व में जबरदस्त घाटा हुआ है.

Advertisement

ई-एजेंडा आजतक की लाइव कवरेज

अशोक गहलोत बोले कि लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है, राज्य और केंद्र का राजस्व घाटे में है. अगर राजस्थान की बात करें तो यहां मार्च-अप्रैल में राजस्व में 10 हजार करोड़ का घाटा हुआ है, ऐसे में भारत सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जरूरत है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि दोबारा अर्थव्यवस्था को खड़ा करने में एक साल तक का वक्त लग सकता है.

देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज

राजस्थान के मुख्यमंत्री बोले कि जो राज्यों को जो कर्ज मिलता है, उसे बढ़ाया जाए. इस बीच हम राजस्थान में कारोबार को पटरी लाने में जुटे हैं, हमने यहां 7 हजार इकाइयां शुरू कर दी हैं, 1 लाख से अधिक मजदूर काम पर लगे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

लॉकडाउन बढ़ाने पर क्या बोले गहलोत?

केंद्र सरकार के द्वारा अब 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. इसपर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ना स्वाभाविक था, राज्य सरकार इसके लिए पहले ही तैयारी कर रही थी. गहलोत बोले कि लॉकडाउन लगाना आसान है, इसे हटाना मुश्किल है. लॉकडाउन को एक बार में हटाना नहीं चाहिए, सभी को उम्मीद थी कि फेज के अनुसार हटेगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ताजा गाइडलाइन्स को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि अब देश के जिलों को कई जोन में बांटा गया है, हमने इसी के अनुसार पहले से तैयारी की थी. हमारी ओर से समाज के हर तबके को तैयार किया गया और एक साथ लाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई शुरू की.

केंद्र को गहलोत की सलाह- जिन मनरेगा मजदूरों के पास काम नहीं, उन्हें भी मिलता रहे पैसा

ग्रीन ज़ोन को खोलने को लेकर मुख्यमंत्री बोले कि कोरोना के मामले शहरों में अधिक आ रहे हैं, हैंडिक्राफ्ट से जुड़े रोजगार गांव में हैं. ऐसे में वहां पर इस काम को नहीं रोका गया है, हालांकि सरकार की ओर से भी योजना लाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement