अंधविश्वासी मां-बाप ने चढाई बच्ची की बलि

यूपी की धर्मनगरी अयोध्या में अंधविश्वास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बुधवार को एक मां-बाप ने अपनी ही चार माह की बच्ची की बलि चढ़ा दी. पुलिस ने घटना की सूचना पाकर बच्ची के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
अयोध्या में अंधविश्वास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अयोध्या में अंधविश्वास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.

aajtak.in

  • अयोध्या,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

यूपी की धर्मनगरी अयोध्या में अंधविश्वास का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बुधवार को एक मां-बाप ने अपनी ही चार माह की बच्ची की बलि चढ़ा दी. पुलिस ने घटना की सूचना पाकर बच्ची के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह अयोध्या कोतवाली के राम की पैड़ी के पास परसुराम मठ के मंदिर की चौखट पर चार महीने की बच्ची को पटक-पटक कर मार डाला गया. बच्ची के माता-पिता अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक, मूलचंद और सुशीला की शादी 2014 में हुई थी. मूलचंद रोहतक में पेंटिंग और फर्नीचर का काम किया करता था. वहीं वह तांत्रिक और ओझा के चक्कर में पड़ गया. बच्ची को मारने के पीछे मां-बाप अजीब से कारण दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement