गेस्ट हाउस में महिला की हत्या करने वाला गिरफ्तार

पुरानी दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में एक महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामना आया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Advertisement
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

पुरानी दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में एक महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामना आया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

मामला दो दिन पहले का है. पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में अमरीना गेस्ट हाउस में स्थानीय निवासी 40 वर्षीय कौशल्या देवी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी थी. महिला एक पुरुष के साथ यहां आई थी. पुलिस ने लाश बरामद करने के बाद उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दावा किया कि हत्या करने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के महिला के साथ अवैध संबंध थे. वह उससे मिलने ही दिल्ली आया था.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement