ओडिशाः अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने ओडिशा के कटक जिले से एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. जिसका संबंध अल कायदा के साथ हो सकता है.

Advertisement
पुलिस काफी समय से रहमान की फोन कॉल्स पर नजर रख रही थी पुलिस काफी समय से रहमान की फोन कॉल्स पर नजर रख रही थी

परवेज़ सागर

  • कटक,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

ओडिशा के कटक जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. उसका संबंध अल कायदा के साथ बताया जा रहा है.

यह गिरफ्तारी कटक के एक गांव पश्चिमकाछा से हुई. दिल्ली पुलिस लंबे समय से कटक निवासी अब्दुल रहमान की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. उसके फोन कॉल टैप किए जा रहे थे. पुलिस का शक अब यकीन में बदल चुका था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को कटक के गांव पश्चिमकाछा में छापा मारा और वहां से 37 वर्षीय अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का दावा है कि संदिग्ध के संबंध आतंकी संगठन अल कायदा के साथ हैं. दिल्ली पुलिस की टीम काफी वक्त से उसके फोन कॉल पर नजर रख रही थी. जानकारी के मुताबिक अदालत में पेशी के बाद संदिग्ध को नई दिल्ली लाया जाएगा.

इनपुट- IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement