दिल्लीः आठवीं मंजिल से कूदकर लड़की ने दी जान

दिल्ली की एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर एक लड़की ने अपनी जान दे दी. अभी तक उसकी मौत का कारण पता नहीं चला.

Advertisement
लड़की की आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है लड़की की आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

दिल्ली में एक लड़की एक इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक उसकी मौत का कारण पता नहीं चला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह वारदात शुक्रवार को दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र में हुई. जहां दोपहर करीब सवा एक बजे डिस्ट्रिक सेंटर की इमारत में एक 20 वर्षीय लड़की कविता ने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी. जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

जनकपुरी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि कविता दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा थी. घटना स्थल या कविता के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

डीसीपी के मुताबिक घटना दोपहर सवा एक बजे करीब की है. कविता को इमारत से नीचे गिरने के बाद दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कविता इमारत में क्या करने गई थी. वहां उसके साथ क्या हुआ था. आखिर उसने आत्महत्या क्यों की. पुलिस ने कविता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement