दिल्ली: लव अफेयर में 16 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या

दिल्ली में 16 साल की लड़की ने गोलियां खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसका एक लड़के के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था और परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे. यह घटना पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके की है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

दिल्ली में 16 साल की लड़की ने गोलियां खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसका एक लड़के के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था और परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे. यह घटना पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके की है.

लड़के ने पुलिस को बताया कि वह और लड़की आनंद विहार के पास एक कार बैठे थे, थोड़ी देर बाद अचानक से अपने परिवार के एक सदस्य को दूसरे वाहन से आते हुए देखकर उसने ढेर सारी गोलियां खा लीं.

Advertisement

पुलिस के अनुसार यह मामला तब सामने आया जब लड़की स्कूल में नहीं मिली और बाद में अस्पताल ने उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कहा कि लड़की के दोस्त का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

- इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement