दिल्ली में 16 साल की लड़की ने गोलियां खाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उसका एक लड़के के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था और परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे. यह घटना पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके की है.
लड़के ने पुलिस को बताया कि वह और लड़की आनंद विहार के पास एक कार बैठे थे, थोड़ी देर बाद अचानक से अपने परिवार के एक सदस्य को दूसरे वाहन से आते हुए देखकर उसने ढेर सारी गोलियां खा लीं.
पुलिस के अनुसार यह मामला तब सामने आया जब लड़की स्कूल में नहीं मिली और बाद में अस्पताल ने उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कहा कि लड़की के दोस्त का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
- इनपुट भाषा से
aajtak.in