पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को घुटने में चोट लगने के कारण दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इस समय खतरे से बाहर हैं. सिद्धू की बीमारी की खबर पाते ही कई क्रिकेटर्स ने उनकी फास्ट रिकवरी के लिए प्रार्थना की.
पैर की नस में जम गया था खून
सिद्धू के पीए गौरव वासुदेव ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी. चोट को गंभीरता से नहीं लेने के कारण पैर की नस में खून जमा हो गया था, जिससे हालत बिगड़ गई थी.
सिद्धू ने ट्वीट कर दी जानकारी
सिद्धू ने मंगलवार देर शाम को अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'डाउन बट नॉट आउट. डराने वाली बीमारी, लेकिन अब मैं खतरे से बाहर हूं.'
क्रिकेटरों ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
सिद्धू की बीमारी का पता चलते ही टीम इंडिया के सितारों ने उन्हें जल्दी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं दीं.
हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'शैरी पा तुस्सी शेर हो. पाजी ने बीमारी (डीटीवी) को पार्क से बाहर फेंक दिया. हमेशा की तरह... खटाक. लव यू पाजी.'
युवराज सिंह ने किया ट्वीट
कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर सफल वापसी करने वाले ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्वीट किया. 'शैरी पा आप फिर से वापसी करोगे. आपको स्पीडी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं. भगवान आपकी रक्षा करें.'
वीवीएस लक्ष्मण ने भी किया ट्वीट
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज रह चुके वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'शैरी को स्पीडी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं'
सूरज पांडेय