पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को मंगलवार रात अचानक दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उन्हें न्यूरो की दिक्कत हुई थी. उवनकी एक नस में खून का प्रवाह रुक गया था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस स्थिति को डीप वेन थ्रोंबोसिस (डीवीटी) कहते हैं.
जानलेवा है बीमारी
अपोलो अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि डीवीटी जानलेवा बीमारी है. अगर वक्त पर इलाज न हो तो मरीज की जान भी जा सकती है.
सिद्धू ने अस्पताल से भी अपने चिर-परिचित अंदाज में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि डाउन हूं, आउट नहीं हुआ हूं. जिंदगी की डोर नाजुक है, संभलकर दुआ कीजिए.
स्थिर है हालत
सूत्रों के मुताबिक सिद्धू वक्त पर ही अस्पताल पहुंच गए. डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है. जल्द ही उनकी सेहत में सुधार होगा. सोशल मीडिया पर सिद्धू की सेहत के लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो गया.
aajtak.in