नवजोत सिंह सिद्धू की हालत स्थिर, सिर्फ दवाओं के जरिए इलाज

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें न्यूरो संबंधी परेशानी हुई थी. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल वह किसी तरह की कोई सर्जरी या अन्य इलाज शुरू नहीं कर रहे हैं. सिद्धू पूरी तरह दवाओं पर हैं.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती हैं सिद्धू अस्पताल में भर्ती हैं सिद्धू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की हालत स्थिर बनी हुई है. उन्हें न्यूरो संबंधी परेशानी हुई थी. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल वह किसी तरह की कोई सर्जरी या अन्य इलाज शुरू नहीं कर रहे हैं. सिद्धू पूरी तरह दवाओं पर हैं.

जानकारी के मुताबिक, उनकी एक नस में खून का प्रवाह रुक गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस स्थिति को डीप वेन थ्रोंबोसिस (डीवीटी) कहते हैं. अपोलो अस्पताल की ओर से मंगलवार को बयान जारी कर बताया गया कि डीवीटी जानलेवा बीमारी है. अगर वक्त पर इलाज न हो तो मरीज की जान भी जा सकती है.

Advertisement

सिद्धू ने किया था ट्वीट
सिद्धू ने मंगलवार को अस्पताल से भी अपने चिर-परिचित अंदाज में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा है कि डाउन हूं, आउट नहीं हुआ हूं. जिंदगी की डोर नाजुक है, दुआ कीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement