मॉडल-एक्ट्रेस गीता बसरा का जन्म इंग्लैंड के पोर्टस्माउथ में 13 मार्च 1984 को हुआ था. उनका बचपन वहीं बीता. वो 34 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक और अनसुने किस्से.
गीता ने बॉलीवुड में काम करने का सपना बहुत पहले ही देख लिया था. इस सपने को साकार करने के लिए वो मुंबई आकर रहने लगी थीं. उन्हें बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. उन्होंने 'द ट्रेन', 'मिस्टर जॉब' और 'सेकेंड हैंड हसबैंड' में काम किया है.
क्रिकेट के बाद अब डांस के मंच पर चलेगा हरभजन सिंह का जादू
गीता पहले क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन जल्द उन पर फिल्मों में काम करने का जुनून सवार हो गया. इसके बाद उन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का प्लान त्याग दिया और फिल्मों में हाथ आजमाने लगीं.
पापा बन गए भज्जी, गीता बसरा ने दिया बेटी को जन्म
गीता का मानना था कि उनके अंदर एक्टिंग के गुण 2 साल की उम्र से ही थे. उन्होंने अपने स्कूलिंग के दौरान थियेटर किया था. गीता ने मशहूर इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह से साल 2015 में शादी की. दोनों के बीच काफी समय तक अफेयर चला.
गीता पॉपुलर होने के बाद भी काफी हम्बल और पोलाइट हैं. गीता पोर्टस्माउथ में अपने पिता की दुकान पर सर्विंग का काम भी करती हैं. उनके पिता ने Dailymail.co.uk को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जब भी वहां जाती हैं अपने पिता की शॉप में सर्व करती हैं. कस्टमर्स को ये पता तक नहीं होता कि वो एक स्टार की सर्विस लेते हैं.
हंसा कोरंगा