क्रिकेट के बाद अब डांस के मंच पर चलेगा हरभजन सिंह का जादू

स्टार प्लस पर डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' का सीजन 8 काफी खास है जहां इसमें कुछ स्टार कपल्स के बाहर होने की खबरें आ रही हैं तो अब इस शो में एक सेलि‍ब्रेटी कपल की एंट्री भी होने वाली है...

Advertisement
बेटी और वाइफ के साथ हरभजन सि‍ंह बेटी और वाइफ के साथ हरभजन सि‍ंह

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

स्टार प्लस का डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' शुरू हो चुका है. इस बार शो की हर जोड़ी काफी दमदार है. मेकर्स ने शो को हर तरह से स्पेशल बनाने की कोशि‍श की है और अब इस शो में स्टार कपल हरभजन सिंह और उनकी एक्टेस वाइफ गीता बसरा की भी एंट्री होने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के तौर पर हरभजन सिंह और गीता बसरा नजर आएंगे. सेलिब्रेटी कपल एंट्री के लिए पहले युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच को लाने की बात हुई थी लेकिन कुछ कंफर्म नहीं हो पाया. क्रिकेट में फिरकी चलाने वाले हरभजन अब डांस के मंच पर अपनी बीवी की ताल से ताल मिलाते नजर आएंगे. हरभजन और गीता गेस्ट परफोरमर्स बन के शो में एंट्री लेंगे.

Advertisement

गीता फोगाट को मिला 'नच बलिए' का ऑफर, क्या छोटे पर्दे पर आएंगी नजर?

बता दें कि गीता बसरा बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उनके डांसिंग स्किल्स भी कमाल के हैं. हरभजन इससे पहले शो 'एक खिलाड़ी एक हसीना' में नजर आ चुके हैं. छोटे पर्दे पर हरभजन सिंह का पुराना नाता है और अब डांस के मंच पर ये जोड़ी क्या कमाल करेगी ये देखना दिलचस्प होगा.

स्वामी ओम की नई डिमांड, चाहिए 'नच बलिए' में मौका

शो में पहला कपल उत्कर्षा नाईक और उनके हसबैंड मनोज वर्मा एलिमिनेट हो गए हैं. शो में इस बार सोनाक्षी सिन्हा, मोहित सूरी और टेरेन्स लुईस ने जज की कुर्सी संभालते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement