कोरोना काल में बेहाल हुई नेपाली फिल्म इंडस्ट्री, पैसों की तंगी से जूझ रहे कलाकार

ऐसा ही एक देश है नेपाल जहां कई लोगों की जिंदगी वहां पर चल रही फिल्म इंडस्ट्री पर टिकी हुई है. जब से वहां लॉकडाउन लगा है, शूटिंग रुक गई है और उस इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
शिल्पा मॉस्की शिल्पा मॉस्की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

कोरोना वायरस का ग्रहण वैसे तो पूरी दुनिया पर लगा है, लेकिन इस महामारी की वजह से करोड़ों को रोजगार देने वाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी नुकसान हुआ है. सिर्फ हिंदुस्तान में बॉलीवुड या अमेरिका में हॉलीवुड को नुकसान हुआ हो, ऐसा नहीं है. कई ऐसे छोटे देश भी हैं, जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री कमाई का बड़ा साधन है, लेकिन कोरोना की वजह से सब चौपट हो गया है.

Advertisement

मुश्किल में फंसे नेपाली एक्टर्स

ऐसा ही एक देश है नेपाल जहां कई लोगों की जिंदगी वहां पर चल रही फिल्म इंडस्ट्री पर टिकी हुई है. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जब से वहां लॉकडाउन लगा है, शूटिंग रुक गई है और उस इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. कई ऐसे कलाकारों की कहानी सामने आ रही है जो पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए हैं. ऐसे ही एक नेपाली कलाकार हैं सक्षम सूबेदी. अब कहने को ये ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं, लेकिन ये बन सकते थे क्योंकि इनके पास टैलेंट भी था और करने के लिए फिल्में भी. लेकिन जब से लॉकडाउन लगा है उनके सभी प्रोजेक्ट अटक गए हैं. कई तो ऐसे भी प्रोजेक्ट हैं जिन्हें कैंसिल कर दिया गया है.

Advertisement

अब सक्षम सूबेदी के लिए ये संकट की घड़ी ज्यादा बड़ी इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ इस फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का फैसला लिया था. फिल्मों में आने से पहले सक्षम एक हेल्थ केयर मैनेजर थे. लेकिन उन्हें अपनी एक्टिंग पर भरोसा था, इसलिए उन्होंने अपनी नौकरी ही छोड़ दी. ऐसे में जब हाथ में नौकरी नहीं और फिल्में मिल नहीं रही, सक्षम सूबेदी की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. उनके पास ज्यादा पैसे भी नहीं हैं. वो कहते हैं- मेरे पास कोई पैसा नहीं है इस समय. मैं अपनी सेविंग पर जिंदा हूं. अगर ये परिस्थिति लंबी चलती है, मैं आर्थिक दृष्टि से काफी कमजोर हो जाऊंगा.

नेपाल की लीडिंग एक्ट्रेस शिल्पा मास्की भी इस माहौल में ज्यादा काम नहीं कर पा रही हैं. लेकिन उन्हें अपने से ज्यादा उन लोगों की चिंता है जो इस इंडस्ट्री में नए हैं. उन्हें लग रहा है कि इस समय सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना उन्हें ही करना पड़ रहा है. वहीं फिल्म प्रोड्यूजर और एक्टर दीपक राज गिरी को ये डर सता रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी लोग सिनेमाहॉल का रुख नहीं करेंगे. उनकी मानें तो लोगों में एक डर बैठ गया है जिसकी वजह से वो बाहर नहीं जाएंगे. अब क्योंकि गिरी एक एक्टर भी हैं, उन्हें चिंता है कि अब एक साल तो उन्हें कोई एक्टिंग ऑफर नहीं मिलेगा. ऐसे में उनका करियर खतरे में पड़ गया है.

Advertisement

हिट है फिल्मों में किडनैपिंग का फार्मूला, अभिषेक की किस्मत बदलेगी ब्रीद 2?

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सनी लियोनी ने किया शूट, सामने आई तस्वीर

नुकसान में रहती है नेपाली फिल्म इंडस्ट्री

वैसे देखा जाए तो नेपाल में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कभी ज्यादा महत्व नहीं दिया गया है. यहां एक कलाकार की जिंदगी में काफी संघर्ष रहता है. हर कोई फिल्मों के अलावा कुछ ना कुछ साइड बिजनेस करता रहता है. कोई मॉडलिंग कर पैसे कमाता है तो कोई एडवरटाइजिंग में हाथ आजमाता है. ऐसे में कोरोना के समय संकट से जूझ रही इस इंडस्ट्री को और ज्यादा नुकसान हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement