हिट है फिल्मों में किडनैपिंग का फार्मूला, अभिषेक की किस्मत बदलेगी ब्रीद 2?

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक बच्चन के लिए ब्रीद 2 गेम चेंजर साबित हो सकती है. ब्रीद 2 किडनैपिंग के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. कई ऐसी फिल्में रही हैं जो इसी फार्मूले पर चलीं और हिट साबित हुईं.

Advertisement
ब्रीद में अभिषेक बच्चन ब्रीद में अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

किडनैपिंग का फॉमूर्ला हिंदी फिल्मों और सीरीज दोनों में हिट रहा है. एक बार फिर इस टॉपिक पर सीरीज ब्रीद आने जा रही है. देखना ये होगा कि ब्रीद अभिषेक बच्चन के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है या नहीं. आइए पहले उन फिल्मों के बारे में जानते हैं जहां किडनैपिंग के फार्मूले पर अमल किया गया-

हेरा फेरी

20 साल पहले डायेक्टर प्रियदर्शन लेकर आए थे फिल्म हेरा फेरी. उस फिल्म ने बॉलीवुड में कॉमेडी का अंदाज भी बदल दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने मेन रोल निभाया था. अब कहने को फिल्म में किडनैपिंग का सीन एक दम आखिर में आता है, लेकिन सबसे ज्यादा हंसी और मनोरंजन भी उसी के साथ जुड़ा है. जिस किडनैपिंग को काफी बड़ा अपराध माना जाता है, लोगों ने बड़े पर्दे पर उसका अलग ही रूप हेरा फेरी में देखा था.

Advertisement

अंदाज अपना अपना

सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी ने अंदाज अपना अपना कर सभी का दिल खुश कर दिया था. जिस फिल्म को शुरूआत में फ्लाप समझा गया, वो रिलीज के बाद बड़ी हिट मानी गई. अब इसकी बड़ी वजह थी वो किडनैपिंग जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा था. फिल्म में सलमान और आमिर ने किसी अमीर इंसान या छोटी बच्ची का किडनैप नहीं किया था, बल्कि उन्होंने तो एक पिता को अगवा कर उनकी बेटियों से फिरौती मांगी थी. फिल्म का वो सीन आज भी सभी को हंसने पर मजबूर करता है.

रोजा

जब किडनैपिंग और कश्मीर एंगल साथ में आता है, तब बनती है फिल्म रोजा. मणि रत्नम की फिल्म रोजा सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की कहानी दिखाई गई जिसके पति को जम्मू कश्मीर का एक आंतकी किडनैप कर लेता है. अब उसका पति रॉ में काम करता है, ऐसे में फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी पूरा जोर दिया गया. इस फिल्म में पत्नी के संघर्ष से लेकर उस बड़ी किडनैपिंग तक, सबकुछ बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया.

Advertisement

हाईवे

इमतियाज अली की फिल्म हाईवे हर मायने में बेमिसाल थी. उन्होंने एक किडनैपिंग फिल्म को साइकोलॉजिकल थ्रिलर बना दिया था. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे जिस लड़की का किडनैप किया जाता है, वो अपने परिवार से ज्यादा उस किडनैपर के साथ खुश रहती है. वो कैसे उस किडनैपर से प्यार कर बैठती है. ये एक ऐसा कंसेप्ट था जो पहले भी देखा नहीं गया था.

मदारी

एक्टर इरफान खान की फिल्म मदारी भी किडनैपिंग की पृष्ठभूमि पर तैयार की गई थी,लेकिन फिल्म में राजनीतिक रंग दिया गया था. एक किडनैपिंग के जरिए कैसे कई भ्रष्टाचारियों की पोल खुलती है, फिल्म में सब दिखाया गया था. वैसे बता दें कि फिल्म में इरफान खान ने गृह मंत्री के बेटे को किडनैप किया था.

रवि दुबे की भतीजी ने गाया बाला गाना, मजेदार वीडियो पर अक्षय ने किया रिएक्ट

जब फिल्मों में मारे गए पुलिस ऑफिसर, दिल दहला देने वाली थीं ये घटनाएं

अब ये सभी वो फिल्में हैं जहां किडनैपिंग वाले फार्मूले का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. वहीं अभिषेक बच्चन की ब्रीद 2 भी इसी किडनैपिंग के इर्द-गिर्द घूमने वाली है. कैसे अभिषेक अपनी बेटी को सीरीज में ढूंढते हैं, कहानी उसी बारे में है. वैसे बता दें कि अभिषेक ने इससे पहले फिल्म रावण में भी किडनैपिंग की थी, लेकिन तब उन्हें वो सफलता हासिल नहीं लगी. ऐसे में ब्रीद उनकी फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement