मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में कांग्रेस की किरकिरी, बुकलेट में दिखाया कश्मीर का नक्शा गलत

कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरने के लिए शायद बुकलेट का सहारा लिया. लेकिन इसी बुकलेट में एक गलती से अब कांग्रेस की ही किरकिरी हो रही है. बुकलेट में कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' बताया गया है. जिससे विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है.

Advertisement
लखनऊ में हुई थी बुकलेट जारी लखनऊ में हुई थी बुकलेट जारी

अमित कुमार दुबे / कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार को घेरने के लिए शायद बुकलेट का सहारा लिया. लेकिन इसी बुकलेट में एक गलती से अब कांग्रेस की ही किरकिरी हो रही है. बुकलेट में कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' बताया गया है. जिससे विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया है.  

दरअसल लखनऊ में केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद और राज बब्बर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें देश की समस्याओं को चिन्हित करते हुए बुकलेट बंटवाए गए थे. लेकिन अब वही बुकलेट पार्टी के लिए मुसीबत बनती जा रही है.


बुकलेट में चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) का हवाला देते हुए लिखा गया है कि इसे PoK और बलूचिस्तान होते हुए बनाया गया, जो अरब सागर में ग्वादर पोर्ट को चीन से जोड़ता है और ये चीनी पनडुब्बियों का सहारा बनेगा. इसके आगे बुकलेट में लिखा है कि 'क्या इससे पीओके का अभिन्न भारत का हिस्सा होने पर प्रश्नचिन्ह नहीं लग गया है.'

वहीं बीजेपी को बैठे-बिठाए ये मुद्दा हाथ लग गया है, उसका कहना है कि लखनऊ में कांग्रेस पार्टी ने अपनी तरफ से जारी की गई बुकलेट में कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' के तौर पर पेश किया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने शनिवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच' शीर्षक से एक बुकलेट जारी की है. इस बुकलेट के पेज नंबर 12 पर जो नक्शा बनाया गया है उसमें कश्मीर को 'भारत अधिकृत कश्मीर' के तौर पर दिखाया गया है. हालांकि इस गलती पर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई सफाई सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement