फ्लाइट देरी के मामले में नया खुलासा, क्या झूठ बोल रहे हैं फड़नवीस?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की वजह से एअर इंडिया की फ्लाइट में देरी होने के मामले में नया खुलासा हुआ है. मामले में फड़नवीस का दावा झूठा साबित होता नजर आ रहा है.

Advertisement
Devendra Fadnavis Devendra Fadnavis

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की वजह से एअर इंडिया की फ्लाइट में देरी होने के मामले में नया खुलासा हुआ है. मामले में फड़नवीस का दावा झूठा साबित होता नजर आ रहा है.

एअर इंडिया के अंदरूनी कम्युनिकेशन से पता चला है कि फड़नवीस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी प्रवीण परदेशी के वीजा में गड़बड़ थी और जब मुख्यमंत्री फड़नवीस को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने प्रतिनिधिमंडल के एक अहम सदस्य को छोड़कर रवाना नहीं हो सकते. इस पूरे घटनाक्रम की वजह से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट 57 मिनट की देरी से रवाना हुई.

Advertisement

मामला सामने आने पर फड़नवीस ने ट्वीट करके मामले को झूठा बताया था. उन्होंने लिखा था, 'मैंने जबरदस्ती न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट को देर करवाई, यह आरोप झूठा और बेबुनियाद है. मैं इससे पूरी तरह इनकार करता हूं.'

लेकिन एअर इंडिया अधिकारियों के आपसी संवाद से कहानी कुछ और ही लग रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फिलहाल अमेरिका दौरे पर हैं. लेकिन सवाल यही है कि क्या वह झूठ बोल रहे हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement