हॉलीवुड के 'आयरमैन' फेम अमेरिकन एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर का कहना है कि 'कैप्टन अमेरिका' के रोल के लिए एक्टर क्रिस इवान्स बिल्कुल सही हैं. वह इस भूमिका में किसी और की कल्पना भी नहीं कर सकते.
क्रिस के कैप्टन अमेरिका के रोल को निभाने के बारे में पूछे जाने पर डाउनी जूनियर ने कहा कि वह उस रोल में किसी और के बारे में सोच भी नहीं सकते. डाउनी जूनियर ने एक बयान में कहा, 'मैं इस रोल में शुरुआत से ही किसी दूसरे की कल्पना नहीं कर सकता था. मेरा यह भी मानना है कि यह एक तरह से सुपरहीरो के लिहाज से सबसे मुश्किल रोल है.'
उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से इसमें काम करने के लिए आपको एक निश्चित आत्मविश्वास और विनम्रता की जरूरत होती है. क्रिस समय बीतने के साथ ही अपनी खामियों से दूर गए हैं.' डाउनी जूनियर ने कहा, 'वह इस काम के लिए एकदम सही बंदे हैं.'
आने वाली फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वार' में कैप्टन अमेरिका और आयरमैन दोनों सुपरहीरो नजर आएंगे, जो अमेरिका और भारत में 6 मई को रिलीज होगी.
पूजा बजाज / IANS