Avengers: Age of Ultron का तीसरा ट्रेलर लॉन्च

दुनिया को बचाने के लिए एक बार फिर सुपरहीरो की फौज आ रही है. हॉलीवुड फिल्‍म एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन के ट्रेलर में आप इसकी झलक देख सकते हैं. यह ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया.

Advertisement
एवेंजर्स: एज ऑफ अल्‍ट्रॉन एवेंजर्स: एज ऑफ अल्‍ट्रॉन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

दुनिया को बचाने के लिए एक बार फिर सुपरहीरो की फौज आ रही है. हॉलीवुड फिल्‍म Avengers: Age of Ultron के तीसरे ट्रेलर में आप इसकी झलक देख सकते हैं. यह ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया. लगभग दो मिनट के ट्रेलर में आपको कई नए सीन्‍स देख्‍ाने को मिलेंगे. ट्रेलर में इतना जबरदस्‍त एक्‍शन और रोमांच दिखाया गया है कि इसे देखते हुए शायद आपकी पलकें भी न झपकें.

एज ऑफ अल्‍ट्रॉन के प्रमोशन में एक नए मिस्‍ट्री कैरेक्‍टर विजन को शामिल किया गया है, जिसको लेकर दर्शकों में सनसनी पैदा करने की कोशिश की जा रही है. अल्‍ट्रॉन ने इस कैरेक्‍टर को जन्‍म दिया है. कॉमिक्‍स में यह कैरेक्‍टर एक एंड्रॉयड है.

Advertisement

रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्‍सवर्थ, मार्क रूफैलो, क्रिस इवांस और स्‍कारलेट जॉनसन जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्‍म इस साल 1 मई को रिलीज होगी. लगभग ढाई घंटे लंबी यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना सकती है.

वीडियो देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement