सोनी सोरी को Y श्रेणी की सुरक्षा देगी सरकार

आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी को छत्तीसगढ़ सरकार वाय श्रेणी की सुरक्षा देगी. यह फैसला सोनी पर हुए घातक हमले के बाद लिया गया है.

Advertisement
हमले में बुरी तरह घायल सोनी सोढ़ी का इलाज चल रहा है हमले में बुरी तरह घायल सोनी सोढ़ी का इलाज चल रहा है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • रायपुर,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार ने आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर हमले के बाद उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है.

राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बस्तर में आम आदमी पार्टी की नेत्री सोनी सोरी को राज्य शासन ने वाय श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का निर्णय लिया है. अधिकारियों ने बताया कि सोनी सोढ़ी के साथ घटित घटना को देखते हुए उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है.

Advertisement

दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली सोनी को नक्सली सहयोगी होने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गई थी. सोनी एक आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं.

पेशे से शिक्षिका सोनी बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वह आम आदमी पार्टी की टिकट पर बस्तर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ी थी. हालांकि वह चुनाव हार गईं थीं.

गौरतलब है कि इस महीने की 20 तारीख को दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवांगा गांव के पास अज्ञात लोगों ने आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोढ़ी पर हमला कर दिया था. हमले के दौरान उनके चेहरे पर ग्रीस जैसा कुछ पदार्थ लगा दिया गया था. जिससे उनका चेहरा भी झुलस गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement