मां ने पहले किया अपने 2 बच्चों का कत्ल, फिर काट ली हाथ की नसें

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने जिगर के दो टुकड़ों को अपने हाथों से कत्ल कर दिया और फिर खुद भी जान देने की कोशिश की. वारदात के वक्त महिला और बच्चे घर में अकेले थे. जबकि महिला का पति घर से बाहर गया हुआ था.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / सुनील नामदेव

  • महासमुंद,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने जिगर के दो टुकड़ों को अपने हाथों से कत्ल कर दिया और फिर खुद भी जान देने की कोशिश की. वारदात के वक्त महिला और बच्चे घर में अकेले थे. जबकि महिला का पति घर से बाहर गया हुआ था. महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

वारदात महासमुंद जिले के बागबाहरा की है. जहां लालपुर में ईश्वर पांडेय अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे. पति-पत्नी सरकारी शिक्षक हैं. वारदात के दिन ईश्वर स्कूल में पढ़ा रहे थे. जबकि पत्नी यामिनी और पांच वर्षीय लीना और दो वर्षीय यमुना घर पर ही मौजूद थे.

सुबह से लेकर दोपहर तक घर का वातावरण बिल्कुल सामान्य था. लेकिन शाम ढलते ही घर में सन्नाटा छा गया. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली एक महिला ईश्वर पांडेय के घर गई. घर का दरवाजा खुला था. खटखटाने के बाद भी जब किसी ने जवाब नहीं दिया तो महिला कमरे में दाखिल हुई.

कमरे का मंजर देखकर उसके पैरो तले से जमीन खिसक गई. पड़ोसियों की मदद से फ़ौरन यामिनी और उसके दोनों बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी गई. ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और कमरे में छानबीन की, तभी को वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सुसाइट नोट में यामिनी ने पति के साथ ख़राब रिश्तों का हवाला देते हुए बच्चों सहित आत्महत्या करने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस ने पड़ोसियों और यामिनी के पति का बयान दर्ज कर लिया है. अब मामले की विवेचना की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement