राजस्थान के अलवर में एक विवाहित महिला ने दूसरे पुरुष से विवाह करने के चक्कर में मां की ममता ही मार डाली. अलवर जिले के भिवाड़ी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाने और विवाह करने में रोड़ा बन रहे अपने दो मासूमों की गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस ने हालांकि जल्द ही दोनों मासूमों की हत्या की गुत्थी सुलझा ली. पुलिस ने दोनों मासूमों 4 वर्षीय मोहम्मद सैफ और 14 माह की हिबा खान की हत्या के आरोप में उनकी मां 28 वर्षीय मुनफिदा और उसके प्रेमी समयदीन को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मंगलवार की रात मुनफिदा के घर से दोनों बच्चों का शव बरामद किया था. पुलिस ने बताया कि मुनफिदा की बुआ का लड़का और उसकी बहन का देवर समयदीन ने उसी गांव में दुकान खोल रखी थी. वह रात में मुनफिदा के घर ही सोता था. एक ही कमरे में सोने को लेकर मुनफिदा का अपने पति राशिद खान और सास से कई बार झगड़ा भी हुआ.
पुलिस ने मुनफिदा के पति राशिद खान के हवाले से बताया कि इसी तरह एक बार झगड़ा हुआ तो मुनफिदा ने अपनी 14 महीने की बच्ची को फेंक दिया था, जिससे बच्ची के हाथ में काफी चोट आई थी.
घर में रोजाना की लड़ाई और प्रेम संबंध बनाने में रोड़ा पैदा होने से तंग आकर अंततः मुनफिदा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. प्लानिंग के मुताबिक बीते मंगलवार की दोपहर मुनफिदा ने दोनों बच्चों को अकेला पाकर उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों बच्चों की हत्या करने के बाद वह पहले की तरह घर के काम में जुट गई, जिससे कि किसी को शक न हो, लेकिन शाम तक जब परिवार के अन्य सदस्यों को बच्चे मृत अवस्था में मिले तो गांव में पंचायत शुरू हो गई.
मंगलवार की रात ही परिवार वालों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी. पुलिस को तफ्तीश के दौरान परिजनों पर ही बच्चों की हत्या का शक हुआ. पुलिस दोनों बच्चों के शवों को लेकर अस्पताल पहुंची और बुधवार को उनका पोस्टमार्टम करवाया.
पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, तो पुलिस वालों ने परिवार वालों से सख्ती से पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के आगे जल्द ही मुनफिदा ने राज उगल दिया. उसने बताया कि उसके समयदीन से अवैध संबंध थे और दोनों विवाह करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन बच्चों के चलते इसमें दिक्कत हो रही थी, तो उसने बच्चों की हत्या कर दी.
गौरतलब है कि अलवर में हाल के दिनों में घटी इस तरह की यह दूसरी घटना है. कुछ ही समय पहले अलवर के ही शिवाजी पार्क इलाके में संतोष शर्मा नाम की विवाहित महिला ने अपने प्रेमी हनुमान जाट से शादी करने के लिए अपने 4 बेटों और पति की हत्या कर दी थी.
शरत कुमार / आशुतोष कुमार मौर्य