दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में बीती शाम एक किराना व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक के साढू का भाई है. पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फरार हो गया है.
हत्या की यह वारदात नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र की है. ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक (तृतीय) राकेश कुमार ने बताया कि बादलपुर में अजय पाल नामक व्यापारी की किराना दुकान है. बीती शाम अजय पाल के साढू का भाई योगी अजय की दुकान पर पहुंचा और उसने अजय को गोली मार दी.
घटना के बाद अजय पाल को गंभीर हालत में दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मृतक की पत्नी ने योगी के खिलाफ थाना बादलपुर में हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में प्रारंभिक जांच पड़ताल से पता चला है कि यह मामला जमीन जायदाद हासिल करने से जुड़ा हुआ है. फिलहाल, मामले की छानबीन जारी है.
परवेज़ सागर / BHASHA