पंजाबः सरेआम व्यापारी की गोली मारकर हत्या

पंजाब के जालंधर में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने सरेआम एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के वक्त घटना स्थल से कुछ ही दूर पुलिस टीम फ्लैग मार्च करने की तैयारी कर रही थी.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • जालंधर,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

पंजाब के जालंधर में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने सरेआम एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के वक्त घटना स्थल से कुछ ही दूर पुलिस टीम फ्लैग मार्च करने की तैयारी कर रही थी.

हत्या की यह सनसनीखेज घटना शहर के व्यस्ततम कंपनी बाग चौक इलाके की है. जालंधर के सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल टाउन) देवदत्त शर्मा ने बताया कि कंपनी बाग चौक इलाके में शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने एक कपड़ा व्यापारी को गोली मार दी, उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

सहायक पुलिस आयुक्त देवदत्त शर्मा के मुताबिक मृतक व्यापारी की पहचान 52 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में की गई है. वह जालंधर के ही रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि अभी इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वहां से कुछ मीटर की दूरी पर ही पुलिस पार्टी तैनात थी. आपरेशन ब्ल्यू स्टार की वषर्गांठ पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल को वहां तैनात किया गया था. वहां मौजूद पुलिस पार्टी इलाके में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी कर रही थी.

मगर तभी गोली चली और व्यापारी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने व्यापारी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से शहर के व्यापारी वर्ग में खासा रोष व्याप्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement