देशभर में 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार आम आदमी से लेकर सेलेब्स के लिए भी बहुत स्पेशल है. तो इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपने अंदाज में लोगों को और अपनों को रक्षाबंधन की बधाई दी है. अमिताभ बच्चन से लेकर रिया कपूर तक, सभी ने भाई-बहन की स्पेशल बॉन्डिंग पर फोटोज शेयर किए हैं.
अमिताभ ने तीन तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है जिसमें अभिषेक बच्चन-श्वेता बच्चन के बचपन और अभी की तस्वीर है, साथ ही आराध्या बच्चन और अगस्त्य नंदा की फोटो भी शामिल है. इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- 'भाई द्वारा बहन की सुरक्षा का वचन, उसके बाजू में खड़े होने का वचन, मुसीबत में उसका हाथ पकड़ने का वचन, बुराईयों से उसे बचाने का वचन और उसे यह याद दिलाने का दिन कि कुछ भी हो वो हमेशा उसके बगल में मौजूद है...'
मलाइका अरोड़ा ने भी रक्षाबंधन पर बहन अमृता अरोड़ा संग फोटो साझा की है. उन्होंने लिखा- तुम सिर्फ मेरी बेबी सिटर ही नहीं बल्कि बेस्ट फ्रेंड, बड़ी बहन और भाई भी हो.
रिया कपूर ने भी बहन सोनम कपूर और भाई हर्षवर्धन को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. राखी के इस खास दिन पर उनका यह वीडियो सिबलिंग गोल्स दे रहा है. हर्षवर्धन ने भी दोनों बहनों के साथ वीडियो शेयर किया है.
मुंबई पहुंचे पटना SP सिटी को क्वारनटीन करने पर भड़कीं सुशांत की बहन, बताया शर्मनाक
खिचड़ी फेम एक्ट्रेस ऋचा भद्रा निकलीं कोरोना पॉजिटिव, हुईं होम क्वारनटीन
रिद्धिमा कपूर ने रणबीर कपूर के अलावा अपने दूसरे भाईयों को भी याद किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सभी के साथ फोटो साझा की है. सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी भाई टोनी कक्कड़ संग रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.
aajtak.in