टीवी सीरियल खिचड़ी में चक्की के किरदार से लोकप्रियता हासिल कर चुकीं एक्ट्रेस ऋचा भद्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. बीएमसी को इस बारे में बता दिया गया है और इस समय मैं होम क्वारनटीन में हूं. मुझे हल्के लक्षण मिले हैं और मैं उन सभी लोगों को कोरोना टेस्टिंग के लिए सलाह देना चाहती हूं जो पिछले कुछ दिनों में मुझसे मिले हैं. कृपया आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा. सभी लोग प्लीज अपना ध्यान रखें.'
उन्होंने ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में बताया, मैं कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश से लौटी हूं जहां मेरे पति मौजूद हैं. कुछ दिनों से मेरी सूंघने की क्षमता एकदम खत्म हो चुकी थी फिर चाहे वो परफ्यूम हो या फिर खाना.
उन्होंने आगे कहा कि 'मेरी टेस्ट करने की क्षमता भी काफी कम हो गई थी और मैं अपनी मां से पूछती थी कि आखिर खाना टेस्टलेस क्यों है. मुझे कफ और कोल्ड भी था. इसलिए मुझे लगा कि मुझे टेस्टिंग करानी चाहिए. बीएमसी अधिकारियों ने इस मामले में मेरी काफी मदद की है.'
कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी कर चुके हैं कुछ बॉलीवुड सितारे
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस की चपेट में टीवी के साथ ही साथ बॉलीवुड के सितारे भी आए थे. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से अमिताभ, ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना निगेटिव हो चुके हैं. वही अनुपम खेर के भाई राजू खेर और उनकी मां भी कोविड पॉजिटिव थे और ये भी स्वस्थ होकर वापस घर आ चुके हैं. इसके अलावा 'कसौटी जिंदगी की' शो में लीड भूमिका निभा रहे पार्थ समथान भी कुछ समय पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद शो की शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. हालांकि वे भी ठीक होकर वापस आ चुके हैं.
aajtak.in