मुंबई पहुंचे पटना SP सिटी को क्वारनटीन करने पर भड़कीं सुशांत की बहन, बताया शर्मनाक

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच करने मुंबई गए पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी को बीएमसी के अधिकारियों ने 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया है. जिसके बाद से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी काफी हैरान हैं.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति सुशांत सिंह राजपूत और श्वेता सिंह कीर्ति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस को लेकर महाराष्ट्र और बिहार पुलिस के बीच भी जबरदस्त तनातनी देखने को मिल रही है. दरअसल मामले की जांच करने मुंबई गए पटना के एसपी सिटी विनय तिवारी को बीएमसी के अधिकारियों ने 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया है जिसके बाद से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति भी काफी हैरान हैं.

Advertisement

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट करके कहा कि 2 अगस्त को आईपीएस विनय तिवारी ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे. लेकिन रविवार रात 11 बजे बीएमसी अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारनटीन कर दिया. उन्हें अनुरोध के बावजूद आईपीएस मेस में आवास उपलब्ध नहीं कराया गया. वो गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.

सुशांत की बहन श्वेता इस खबर से काफी गुस्से में नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा- क्या? क्या ये वाकई सच है? आखिर कैसे एक अफसर जिसे ड्यूटी के लिए भेजा गया है उसे 14 दिनों के लिए क्वारनटीन किया जा सकता है? जस्टिस फॉर सुशांत. श्वेता ने इस वाकये को शर्मनाक बताया है.

फैंस से लेकर कई सितारों ने लगातार उठाई सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग

बता दें कि बिहार पुलिस लगातार ये आरोप लगाती रही है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में महाराष्ट्र पुलिस मदद नहीं कर रही है. इससे पहले रिया चक्रवर्ती की वकील ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस द्वारा ही की जानी चाहिए और इस केस की बिहार पुलिस से इंवेस्टिगेशन नहीं करानी चाहिए.

Advertisement

वहीं सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर को बिहार में दर्ज कराया था क्योंकि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं था. सुशांत के फैंस और इंडस्ट्री के कुछ सितारों ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की अपील को लगातार दोहराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement