इन वजहों से 'फ्लॉप' स्टार हैं सलमान खान

पढ़कर हैरानी तो होगी ही कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, 100 करोड़ क्लब में उनकी सबसे ज्यादा फिल्में हैं, फिर भी हमने उन्हें फ्लॉप स्टार क्यों कह दिया.

Advertisement
Salman Khan Salman Khan

रोहित गुप्ता

  • ,
  • 26 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

पढ़कर हैरानी तो होगी ही कि सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, 100 करोड़ क्लब में उनकी सबसे ज्यादा फिल्में हैं, फिर भी हमने उन्हें फ्लॉप स्टार क्यों कह दिया.

फ्लॉप फिल्मों की लंबी लिस्ट
सलमान खान ने की आखिरी 8 फिल्में अगर 100 करोड़ क्लब में चली गईं तो उन्हें चाहने और न चाहने वाले यह भूल गए कि उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट कहीं लंबी हैं. अभी तक सलमान की 67 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इनमें वो फिल्में शामिल नहीं हैं, जिनमें भाईजान गेस्ट अपीयरेंस में रहे. इन 67 में 15 फिल्में ही ऐसी रहीं, जिन्हें ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट कहा जा सकता है. जबकि 30 फिल्में ऐसी हैं, जो बुरी तरह फ्लॉप रहीं.

Advertisement

सुपरहिट से दोगुनी फ्लॉप
जिस स्टार की सुपरहिट से दोगुनी फिल्में फ्लॉप हो जाएं, क्या उसे फ्लॉप स्टार नहीं कहा जा सकता? सलमान के फैंस को यह पढ़कर बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन यही बॉलीवुड के सुपरस्टार के करियर की हकीकत है.

एक नजर सलमान की फ्लॉप फिल्मों पर आप भी डाल ही लीजिए.
हैलो ब्रदर
चल मेरे भाई
बाबुल
गॉड तुस्सी ग्रेट हो
हीरोज
युवराज
औजार
मैं और मिसेज खन्ना
लंदन ड्रीम्स
जानम समझा करो
खामोशी
मैरीगोल्ड
सलाम-ए-इश्क
तुमको न भूल पाएंगे
खामोशी
बीवी हो तो ऐसी
लव
सूर्यवंशी
एक लड़का एक लड़की
दिल तेरा आशिक
चांद का टुकड़ा
वीर
वीरगति
लकी-नो टाइम फॉर लव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement