राजधानी में सीलिंग के मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी शुक्रवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में पेश हए. कोर्ट से बाहर निकलकर मनोज तिवारी ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने फिर सुनवाई की अगली तारीख दे दी है. कोर्ट से अब 30 अक्टूबर का समय मिला है.
मनोज तिवारी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि इस मसले पर मेरा स्टैंड अब भी वही है. तिवारी ने कहा कि मेरे वकील ने शुक्रवार को फिर सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मॉनिटरिंग कमेटी दिल्ली में कानून तोड़ रही है. तिवारी ने मॉनिटरिंग कमेटी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में सीलिंग उद्योग चल रहा है. मॉनिटरिंग कमेटी की शह पर करप्शन का खेल चल रहा है.
सुप्रीम कोर्ट से अगली तारीख मिलने पर तिवारी ने हैरानी जताते हुए कहा, मेरी समझ से बाहर है कि बार-बार अगली तारीख क्यों मिल रही है? तिवारी ने कहा कि आज एक 75 साल की बूढ़ी औरत रोते हुए घर आई कि मेरा घर सील हुआ है. गोकुलपुर सीलिंग मसले पर तिवारी ने दोहराया कि मुझपर कंटेम्प्ट का केस बनता ही नहीं है, इसलिए माफी का सवाल ही नहीं उठता.
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में लोग तनाव में जी रहे हैं. अवैध निर्माण वाले दोषी लोगों को सजा दीजिए लेकिन जनता को परेशान मत कीजिए. मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट से मांग करते हुए कहा कि जब तक कोर्ट अगली सुनवाई में फैसला नहीं देता तब तक दिल्ली में सीलिंग बंद होनी चाहिए.
सना जैदी / मणिदीप शर्मा / रोहित मिश्रा